आज मुरादनगर में कुंवर शहजाद चौधरी मेरठ मंडल अध्यक्ष डी के फाउंडेशन के कार्यालय जिला परिषद मार्केट में डी के फाउंडेशन ऑफ फ्रीडम एंड जस्टिस के स्थापना दिवस पर एक मीटिंग हुई और स्थापना दिवस बनाया गया और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई । आज मीटिंग में डी के फाउंडेशन फाउंडेशन के कार्यों के बारे में अवगत कराया गया परवेज चौधरी पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डी के फाउंडेशन ने बताया कि डी के फाउंडेशन की शुरुआत दानिश खान द्वारा की गई है जो मशहूर आरटी ई एक्टिविस्ट हैं जिन्होंने काफी नेशनल लेवल के मुद्दों को उठाया है और काफी लोगों को इंसाफ दिलाया है।  कुंवर शहजाद चौधरी ने बताया कि ये फाउंडेशन हुमन राइट के लिए कार्य करती है मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट एंड अफेयर्स भारत सरकार से पंजीकृत है।  मानवाधिकार का  सभी मनुष्यों में निहित अधिकार हैं, चाहे उनकी जाति, लिंग, राष्ट्रीयता, जातीयता, भाषा, धर्म या कोई अन्य स्थिति कुछ भी हो। मानवाधिकारों में जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार, गुलामी और यातना से मुक्ति, राय और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, काम और शिक्षा का अधिकार और बहुत कुछ शामिल हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य शांति और सुरक्षा स्थापित करना है और मानव अधिकारों के लिए कार्य करना है मानव अधिकारों के हनन के खिलाफ आवाज उठाने का कार्य करती है। ये फाउंडेशन अजमेर में एक बड़ा वृद्ध आश्रम में जल्द ही  बनाने का कार्य करेगी और कुछ शहरों में हॉस्पिटल का निर्माण करना भी फाउंडेशन की प्राथमिकता होगी।  इस संस्था के सदस्यों की सुरक्षा और मुफ्त कानूनी सलाह फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा दिलाई जाएगी। आज मीटिंग में परवेज चौधरी, कुंवर शहजाद चौधरी और हर्ष शर्मा  द्वारा एडवोकेट साजिद गाजी , एडवोकेट शादाब इलाही, यासीन अंसारी , पप्पू अंसारी , डॉ मुस्सरफ, हशमत खान, परवेज खान , इरफान अली, सतीश गोयल, गोपाल गुप्ता, ललित गोयल आदि दर्जनों लोगो की ज्वाइनिंग डी के फाउंडेशन में कराई गई।